बाघल टुडे (अर्की) :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रवक्ता हिंदी मान सिंह वर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त एसएचओ दौलत राम भारद्वाज ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सेवानिवृत्त पूर्व छात्रों को भी अखंड शिक्षा ज्योति मेरे विद्यालय से निकले मोती कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से हुई। छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध और थिरकने पर मजबूर किया। शारीरिक शिक्षक के नेतृत्व में विद्यालय में स्थापित भारत स्काउट एवं गाइड इकाई के स्काउट एवं गाइड ने अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को अपनी ओर आकर्षित किया। सकूल के प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और विद्यालय में वर्ष भर होने वाली गतिविधियों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान रमेश ठाकुर ने भी छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर वर्षभर छात्रों द्वारा उनकी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शैक्षणिक क्षेत्र में कविता, प्रोमिला, ज्योति, दीक्षा, मनीषा, वंशिका और गैर शैक्षणिक क्षेत्र में शीतल, हंसराज,किरण, दीक्षा को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मानसिंह वर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्होंने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए परिश्रम करने और नशीले पदार्थों के सेवन से बचने का आवाहन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दौलत राम भारद्वाज ने भी अपने जीवन अनुभव छात्रों के साथ सांझा किए । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, अभिभावक गण, विद्यालय के सभी शिक्षक दीपक ठाकुर,देवी सिंह,अमर सिंह,अजय त्यागी, कृष्णा कौंडिल, शर्मिला, विरेन्द्र शर्मा, जगदीश, प्रशांत ,केशव वर्मा, कार्यालय सहायक नेकराम,प्रभुदयाल, खेमराज, महेंद्र, तृप्ता, रौशनी, परसराम, संतराम और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।