बाघल टुडे (अर्की):- नंबरदार यूनियन अर्की की मासिक बैठक अर्की में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता अर्की तहसील प्रधान दिलाराम ने की । इस बैठक में विशेष रूप से जिला सोलन नंबरदार यूनियन के प्रधान राजेन्द्र ठाकुर भी मौजूद रहे। बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा हूई व पिछले 4 महीनों से जो नंबरदारो को मानदेय नहीं मिल पा रहा है,उस बारे में अधीक्षक परमिंदर वर्मा से मिले और ज्ञापन सौंपा । उन्होंने उन्हें विश्वास दिया कि सरकार से बजट आते ही नंबरदारो का मानदेय डाल दिया जायेगा। इस अवसर पर प्रदीप ठाकुर,मदन सिंह ,पदम ठाकुर, जगत राम, देवेन्द्र तनवर,चमनलाल, राकेश ठाकुर,नन्दलाल ठाकुर ,बलदेव ठाकुर आशा राम आदि मौजूद रहे।
नंबरदार यूनियन अर्की की हुई मासिक बैठक,मानदेय को लेकर की गई चर्चा ।
