प्रधान-उपप्रधान परिषद विकास खंड कुनिहार के एक प्रतिनिधिमंडल ने DSP दाड़लाघाट को सौंपा ज्ञापन ।

बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत रौड़ी के उपप्रधान जीतराम पर जानलेवा हमला व उनकी हत्या का प्रयास करने को लेकर प्रधान,उपप्रधान परिषद विकास खंड कुनिहार का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में डीएसपी दाड़लाघाट से मिला।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी संदीप शर्मा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 6 मार्च 2023 सोमवार को पंचायत रौड़ी के वार्ड नंबर सात में एंबुलेंस रोड का काम करवाया जा रहा था।कार्य के निरीक्षण के लिए कार्य स्थल पर पंचायत के उपप्रधान जीतराम आए हुए थे।जब उपप्रधान करीब साढ़े दस बजे कार्य का जायजा ले रहे थे,उसी समय यशपाल सुपुत्र फूलू राम गांव सुल्ली मौका पर अचानक बिना किसी वजह से उप प्रधान जीतराम को लात घूसों से मारना शुरू कर दिया ओर उन पर गैंती से जानलेवा हमला किया।इस हमले उप प्रधान को गंभीर चोटें आई है व आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है,वहीं पर वह उपचाराधीन हैं।विकास खंड कुनिहार प्रधान,उप-प्रधान परिषद ने प्रशासन से मांग की हैं कि दोषी यशपाल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ओर दोषी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि दोषी व्यक्ति यशपाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज नहीं होता है,तो विकास खंड कुनिहार की समस्त 56 पंचायतें पैन डाऊन हड़ताल व सभी विकास कार्यों को पंचायतों में रोक देंगे।प्रधान,उप प्रधान परिषद प्रशासन से मांग करती हैं कि अगर पंचायत प्रतिनिधि किसी भी विवाद के निपटारे व विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए पंचायत में मौका पर जाते है तो उनकी सुरक्षा हेतु पुलिस प्रसाशन से सुरक्षा मुहैया कारवाई जाए।इससे पहले प्रधान,उपप्रधान परिषद विकास खण्ड कुनिहार की बैठक ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के सभागार में आयोजित की गई।जिसमें सभी प्रतिनिधियों ने उप प्रधान के साथ हुई घटित घटना की निंदा व रोष प्रकट किया गया।उधर,डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।इस मौके पर प्रधान रूप सिंह ठाकुर,योगेश गौतम,रमेश ठाकुर,बंसी राम भाटिया,ओमप्रकाश शर्मा,कृष्ण देव गौतम,राकेश ठाकुर,सुरेंद्र,बलदेव सिंह,जगदीश कुमार
रीना शर्मा,रीता शर्मा,बिमला,निशा,रूपदेई,उपप्रधान हेमराज ठाकुर,रोहित जोशी,पूर्ण चन्द शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *