बाघल टुडे (अर्की) :- 33 केवी सब-स्टेशन कुनिहार व भूमति के लाईन निर्माण व रखरखाव हेतु कल (रविवार) को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक शटडाउन लिया जाना है । जिसके कारण विद्युत उपमंडल अर्की के अंतर्गत आने वाले 11के वी अर्की लोकल, बातल,शालाघाट,गलोग,मांजू व आसपास के क्षेत्र में विद्युत सप्लाई सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक बाधित रहेगी । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता ईं सचिन आर्या ने दी । उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है ।