बाघल टुडे (अर्की):- देवरा पंचायत की महिला मंडल जखौली ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को शिव मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया । जिसमें महिला मंडल के सदस्यों ने भाग लिया । महिला मंडल की प्रधान रोशनी भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गांव जखौली के शिव मंदिर परिसर के आस पास महिलाओं ने सफाई अभियान छेड़ा । इस दौरान उन्होने इधर उधर फैले कूड़े को एकत्रित कर जलाया वहीं अनवांछित घास व भांग के पौंधो को उखाड़कर नष्ट किया । इसके साथ ही प्राकृतिक जल स्त्रोत की साफ सफाई भी की गई। रोशनी भारद्वाज ने कहा कि समय समय पर महिला मंडल जखौली के सभी सदस्य सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेती है । वहीं ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक करने व नशे से दूर रहने का आह्वाहन किया गया। इस मौके पर वार्ड सदस्य शर्मिला गौतम,सत्या शर्मा,रीता,निर्मला,लीला देवी,रुकमणी,माया गौतम,अंजना,रजनी शर्मा,नीलम,सुनीता,रमा, निर्मला,रीता व बिमला सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही ।
यह भी पढ़े
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार-सुरेश कश्यप ।
- baghaltoday
- October 10, 2022
- 0