अर्की में नकल रोधी उड़न दस्ते ने पकड़े नकल के 8 मामले ।

बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडलाधिकारी नागरिक अर्की के नकल रोधी उड़न दस्ते ने मार्च 2023 में हिमाचल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित जमा दो व दसवीं की वार्षिक परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसते हुए अभी तक कुल 8 मामले पकड़े हैं। एसडीएम अर्की के उड़न दस्ते की टीम ने विभिन्न विद्यालयों में बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान छापे मारे तथा 20 मार्च को दूर दराज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल में दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा में एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा। इसके पश्चात् 23 मार्च को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में जमा दो के इतिहास के दो परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा। 24 मार्च 2023 को भी एसडीएम अर्की के नकल रोधी उड़न दस्ते ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार में जमा दो एसओएस की समाज शास्त्र की परीक्षा में तीन परीक्षार्थियों पर नकल करन के मामले बनाए। इसी तरह सोमवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में जमा दो की गणित की परीक्षा में एक नकलची को तथा दसवीं की प्रौद्योगिकी विज्ञान की परीक्षा में एक परीक्षार्थी को नकल करते धर दबोचा। इस प्रकार आठ मामले विभिन्न पाठशालाओं में उपमंडलाधिकारी के उड़नदस्ते की टीम ने पकड़े हैं। एसडीएम अर्की केशव राम कोली ने कहा कि हमने नकलचियों पर नकेल कसने की पूरी कोशिश की है और कुछ मामले पकड़े भी हैं लेकिन उन्हें हैरानी इस बात से हुई कि हरेक विद्यालय के परीक्षा भवन में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होने के बावजूद भी परीक्षार्थी कैसे नकल करने की हिम्मत कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *