Friday, December 1, 2023

रावमापा डुमैहर में मनाई गई डॉ0 भीमराव अंबडेकर जयंती,सभी ने उनके किए गए योगदान को किया याद ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें विद्यालय परिवार ने डॉक्टर अंबेडकर द्वारा भारत देश के विकास में किए गए अतुलनीय योगदान को याद किया गया। पाठशाला में कार्यरत प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय प्रधानाचार्य लालचंद पाल ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के अलौकिक शिल्पकार,विश्व बन्धुत्व के अमर पुजारी’बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा डॉक्टर अंबेडकर के ज्ञान के प्रकाश तथा सर्वजन हिताय की कामना से भारत की पवित्र भूमि धन्य हुई तथा ऐसी महान विभूति पर हर भारतवासी को गर्व है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब कहते थे कि हम सब सबसे पहले भारतीय हैं, बाद में भी भारतीय हैं और अंत में भी भारतीय ही हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अध्यापकों ने भी अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर सभी ने डॉक्टर अंबेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -