बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत चम्यावल में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में स्थानीय पंचायत की प्रधान उर्मिला ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस मौके पर आयोजक मण्डल द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया । मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में आयोजक कमेटी को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी । उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाना युवाओं के लिए मंच प्रदान करना एक बड़ी पहल है । ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर ही खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर क्षेत्र, ज़िला व राज्य स्तर पर अपना नाम चमकाते है । उन्होने युवाओं को नशे से दूर रहने का भी आह्वाहन किया ।इस मौके पर उन्होंने आयोजकों को अपनी ओर से ₹5100 की राशि भेंट की।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच लुटरू महादेव इलेवन और फ्रेंड्स इलेवन के मध्य खेला गया। लुटरू महादेव ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 109 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स इलेवन की टीम 12 ओवर में 103 रन ही बना पाई। इस तरह लुटरू महादेव ने फाइनल मुकाबला 6 रन से जीतकर प्रतियोगिता अपने नाम की। विजेता टीम की तरफ से मैन ऑफ द् मैच रहे चमन लाल ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। वहीं उदय को मैन ऑफ द् सीरीज से नवाजा गया । मैच के अंत में मुख्यातिथि ने फाइनल मैच की विजेता टीम रही लुटरू महादेव को ट्रॉफी व ₹21 हज़ार दिए । वहीं उप विजेता टीम फेंड्स इलेवन को ट्रॉफी व ₹11 हज़ार की नकद राशि दी । इस मौके पर आयोजक समिति से सोनू ठाकुर,मनोज ठाकुर, लक्की,चमनलाल ठाकुर,अमित ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।