बाघल टुडे (ब्यूरो):- सोलन जिले के कसौली में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।ताजा मामला कसौली-धर्मपुर वाया सनावर मार्ग का है, जहां पर आज पंजाब के राजपुरा से कसौली घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी लगभग 150 से 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी।हादसा इतना भयानक था कि एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकी अन्य 2 गंभीर घायल हैं, जिनका इलाज धर्मपुर अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों पर्यटक पंजाब के राजपुरा से कसौली घूमने आए थे और कसौली की तरफ जाते समय सनावर मार्ग पर निजी होटल के समीप पर्यटकों की पंजाब नंबर की स्विफ्ट कर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि जहां यह कार गिरी है वहां प्रवासियों की मजदूरों की झुग्गी झोपडियां हैं जिन पर यह कार गिरी है।गनीमत यह रही की हादसे के समय इन झुग्गी झोपड़ियों में कोई नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि इन झुग्गी झोपड़ियों में प्रवासी मजदूरों के बच्चे रहते हैं जो हादसे के समय इनमें नहीं थे।
जानकारी के अनुसार हादसा करीब 4:30 बजे का है।हादसे की सूचना पुलिस थाना कसौली को करीब 5:00 बजे मिली।
सूचना मिलते ही एसएचओ कसौली यशपाल शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी।जानकारी के अनुसर गढ़खल निवासी पंकज द्वारा हादसे में घायल एक पर्यटक को अपनी बाइक पर धर्मपुर अस्पताल पहुंचाया गया।हादसे में घायल 2 पर्यटकों को धर्मपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के लिए रेफर कर दिया है।
हादसे में घायलों की पहचान लक्ष्य 29 वर्ष व मोंटू 27 वर्ष जबकि मृतक दिनेश 25 वर्ष के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि एसएचओ कसौली यशपाल शर्मा ने की।