बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना अर्की में एक ट्रक चालक द्वारा सड़क के किनारे चल रहे एक राहगीर को टक्कर मारकर फ़रार होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवन गर्ग पुत्र राजीव गर्ग निवासी गांव व ड़ाकघर कुनिहार ने थाना अर्की में अपनी शिकायत में कहा है कि अर्की-शालाघाट सड़क मार्ग पर जलशक्ति विभाग कार्यालय के समीप उनकी वर्कशॉप है। रविवार शाम करीब 6 बजे वह दुकान के बाहर खड़े थे ,तभी उसी समय शालाघाट की तरफ से एक ट्रक तेज रफ़्तारी से आया तथा अर्की की तरफ से सड़क के किनारे पैदल चल रहे लक्ष्मी सिंह निवासी गाँव जलाणा को टक्कर मारकर घायल कर दिया व ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। जिसके चलते लक्ष्मी सिंह के सिर व टांग में चोटें आई है। पवन गर्ग सहित अन्य लोगों ने लक्ष्मी सिंह को तुरंत अर्की हॉस्पिटल पहुंचाया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शिमला आईजीएम के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है । उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ तेज रफ़्तार व लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है व जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
अर्की के कुंहर पंचायत में सीमेंट से भरा ट्रक पलटा,5 लोग हुए जख्मी।
- baghaltoday
- January 24, 2024
- 0