बाघल टुडे (अर्की):-उपमण्डल की ग्राम पंचायत देवरा के गांव मंज्याट में इस वर्ष लखदाता दंगल 11 जून रविवार को आयोजित करवाया जा रहा है। लखदाता दंगल कमेटी के मुख्य आयोजक सहाबुदीन,प्रधान जयसिंह ठाकुर,उप प्रधान टेकचंद एवं सह आयोजक राजीव बंटी ने सँयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मंज्याट में इस बार कोविड काल को छोड़ कर यह लगातार 34वाँ दंगल का आयोजन होगा । उन्होंने कहा कि इस दंगल में पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़,दिल्ली सहित हिमाचल के पहलवान अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते है। उन्होने सभी पहलवानों व लोगों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर दंगल व भंडारे का आनंद ले ।
यह भी पढ़े
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे T20 मैच में 44 रन से दी मात ।
- baghaltoday
- November 26, 2023
- 0