बाघल टुडे (ब्यूरो):- हिमाचल में सोमवार से चार दिन तक मौसम खराब रहने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलो में चार दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है। लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला को छोडक़र बाकी सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। आंधी-तूफान व ओलावृष्टि के पूर्वानुमान के बाद प्रदेश के किसानों व बागबानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। ऐसे में फिर से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 12 जून से लेकर 15 जून तक प्रदेश में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। इसके लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि खराब मौसम के कारण प्रदेश में दृश्यता प्रभावित होगी। ऐसे में यातायात की दृष्टि से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वाहन चलाते समय लोग लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है कि इसके अलावा बिजली आपूर्ति में भी व्यवधान पैदा हो सकता है। भारी बारिश व ओलावृष्टि से खड़ी फसलों, फल फसलों व नए पौधों को नुकसान पहुंच सकता है।
ऐसे में संबंधित विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। नए पौधों पर बारिश, बिजली व ओलावृष्टि के सीधे प्रभाव से बचने के लिए इन पौधों को ढक या अन्य व्यवस्था करें। किसानों-बागबानों को सलाह दी गई है कि समय-समय पर कीटनाशकों का छिडक़ाव करते रहे। फिलहाल प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है। हालांकि तापमान में हल्की गिरावट जरूर आई है। पारा चढऩे से ऊना, धौलाकुआं, कांगड़ा और बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों में लू जैसे हालात बन गए थे। ऐसे में इनके तापमान तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सिरमौर जिला के धौलाकुआं में दर्ज किया गया है। यहां का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी शिमला में भी तामपान बढ़ गया है, जहां अधिकतम तामपान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा सुंदरनगर में 31.1, भुंतर में 29.6, धर्मशाला में 26.5, नाहन में 35.5, सोलन में 33.0, बिलासपुर में 36.0, हमीरपुर में 35.9, चंबा में 28.5 और मनाली में 23.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।