बाघल टुडे (अर्की):- प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी की उदघाटन पटिटका तोड़ने पर अर्की पुलिस थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है ! ग्राम पंचायत बसंतपुर के वार्ड सदस्य धनीराम ने पुलिस को दी गइ शिकायत में कहा है कि गत 5 जून को मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी द्वारा हरथू से हरिजन बस्ती बैरटी सड़क का उदघाटन किया गया था ! शिकायत कर्ता के अनुसार पिछले कल 12 जून को जब उन्होने देखा तो पटिटका अपने स्थान पर नहीं थी तथा टूटी हुई अवस्था में नीचे गिरी हुई थी ! डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू की जा रही है ! वहीं अर्की ब्लॉक कांग्रेस ने भी इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है ! ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने कहा है कि ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा ऐसे शरारती तत्वों पर कड़ी कारवाई की जानी चाहिए !