डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का परिवारवाद के आरोप को लेकर भाजपा पर पलटवार; कहा, कांग्रेस ने किया देश का विकास ।

बाघल टुडे (ब्यूरो):- हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा के नेताओं को कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाने पर आड़े हाथों लिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसा आरोप लगाने वाले भाजपा के नेताओं को अपने गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है। देश के विकास में कांग्रेस का अहम योगदान है और राजनीति में हार जीत चली रहती है। हर कोई जो सत्ता में आता है, वह अपने अनुसार काम करता है । ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को यह गलतफहमी हो गई है कि देश का विकास 2014 के बाद ही हुआ है। मुकेश ने कहा कि देश के विकास का आधारभूत ढांचा कांग्रेस की सरकारों ने खड़ा किया। इस देश में निर्माण से लेकर विकास के हर आयाम को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में तय किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, इसलिए वह आधुनिकता से आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस में सशक्त नेतृत्व दिया है। ऐसा लगता है कि भाजपा के नेता व कांग्रेस व केंद्र सरकार गांधी परिवार से खौफजदा है। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा देने वाली भाजपा को अब पता चल गया है कि धीरे-धीरे राज्य भाजपा से मुक्त हो रहे हैं ।
उन्होंने कि हिमाचल प्रदेश में जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया। कर्नाटक में जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया और आने वाले चुनावों में भी कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर अपने दल में ही देख लेगी और हिमाचल में ही देख लेगी तो उसे पता चल जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी में परिवारवाद किस प्रकार से है । उन्होंने कहा कि योग्यता राजनीति व सामाजिक जीवन में पैमाना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केवल राजनीति के लिए मात्र गुमराह पूर्ण बात करना ही भाजपा नेताओं की आदत बन गया है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने छह महीने में विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है, केंद्र की सरकार में हिमाचल प्रदेश की आर्थिक रूप से कटौतियां करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कर्ज की लिमट कम करनाए एनपीएस का पैसा वापस न देना आदि अनेक ऐसे मसले हैं, जिन पर भाजपा के नेता पूरी तरह खामोश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *