बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना दाड़लाघाट की टीम ने गश्त के दौरान कार सवार एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट पुलिस की टीम विगत रात जब गश्त पर थी,तो सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी गाड़ी में चरस लेकर भराड़ीघाट से दाड़लाघाट की तरफ आ रही कार को जांच के लिए छामला के पास रोका। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान कार के अन्दर से 1 किलो 477 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय बलवीर सिंह सुपुत्र तुलसी राम निवासी गांव छामला के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि नशा का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल कार को भी कब्जा में ले लिया गया है। आरोपी के पहले के अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।