अर्की के रोहांज जलाणा में नशे को लेकर लगाया गया जागरूकता शिविर,सब जज अर्की दिव्या शर्मा ने लोगों को किया जागरूक ।

बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत रोहांज-जलाणा में एचपी स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी सब डिविजनल लीगल सर्विसेज कमेटी अर्की की ओर से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता सब जज अर्की दिव्या शर्मा ने की। उन्होने अपने सम्बोधन के दौरान उपस्थित लोगों से कहा कि वर्तमान समय में अधिकतर युवा नशे की लत के आदि हो चुके है । जिसकी वजह से वह मानसिक व शारीरिक तौर पर काफी परेशान हो चुके है । उन्होंने कहा कि आज का युवा इस देश का भविष्य है व देश की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित कर सकता है । उन्होने बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों पर पैनी नजर रखे व उन्हें गलत आदतों में न पड़ने दे ।डीएसपी संदीप शर्मा ने कहा कि हमें कभी भी नशे में वाहन नहीं चलाना चाहिए । नशा करने के कारण अधिकतर गाड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है । इसलिए कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलाए । वहीं इस मौके पर एसएचओ अर्की गोपाल सिंह, अधिवक्ता अजय सिंह कौशल,सुरेंद्र गर्ग,माधुरी शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से आए डॉक्टरों ने ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों और नशे के उपयोग को रोकने को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत की प्रधान सुनीता गर्ग,उप प्रधान गगन सिंह सहित करीब 60 लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *