बाघल टुडे (अर्की):- अर्की मुख्यालय में बने अंबेडकर भवन का अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की के पदाधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर सभी ने भवन की खस्ताहाल पर चिंता जताई । अर्की लीग के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान लीग के सभी पदाधिकारियों ने इस दौरान उपस्थित नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता से आग्रह किया कि इस भवन का भविष्य को देखते हुए उचित निर्माण कार्य किया जाए । उन्होने कहा कि यह भवन अर्की मुख्यालय के साथ बना है जिसका लाभ हर वर्ग के लोग ले सकते है । लीग के पदाधिकारियों ने कहा कि इस भवन में अधिक स्पेस होने के कारण इसे डिसमेंटल कर दो से तीन मंजिला बनाया जाना चाहिए,ताकि नगर पंचायत के लिए यह भवन आर्थिकी तौर पर मील का भवन साबित हो ।इस मौके पर लीग के अध्यक्ष चुनीलाल बंसल,नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता,कैलाश भाटिया,सीडी बंसल,लेखराम,संतराम पंवर,राजेन्द्र कुमार,बलीराम, धनपत सहित लीग के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।