Monday, December 4, 2023

राजकीय महाविद्यालय अर्की में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय महाविद्यालय अर्की में सत्र 2023-24 के लिए बीए,बीकॉम,बीएससी,बीसीए एवं ऐडऑन कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया 30 जून से आरंभ हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए अर्की कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर राजन तनवर ने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी अपने फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाएं। पहली मेरिट सूची 8 जुलाई को लगाई जाएगी। मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 10 से 12 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से अपनी फीस जमा करवानी होगी।
वहीं दूसरी वरीयता सूची 12 जुलाई को लगाई जाएगी। इस सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थी 13 व 14 जुलाई को अपनी फीस जमा करवा लें । इसके उपरांत महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं 18 जुलाई से आरंभ हो जाएंगी। उन्होने कहा कि वह अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9418978683 पर भी सम्पर्क कर सकते है ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -