बाघल टुडे(बद्दी):- औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक स्टोर में दबिश देकर 111 गैस सिलेंडर बरामद किए है। पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियिम के तहत मुकद्दमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। विगत तीन दिनों के अरसे में बीबीएन में अवैध गैस सिलेंडरों का यह तीसरा मामला पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक बद्दी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छतरी चौंक के पास एक स्टोर में दबिश दी और 111 गैस सिलेंडर राहुल देवनाथ निवासी चउसा, जिला दक्षिण दिनासपुर, वेस्ट बंगाल व बप्पी रोम निवासी जिला दक्षिण दिनासपुर, बेस्ट बंगाल के हवाले से बरामद किए। दोनों आरोपी गैस सिलेंडरों के बाबत कोई लाईसेंस/बिल पेश नहीं कर पाया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की छतरी चौक के पास एक स्टोर में अवैध तौर पर गैस सिलेंडरों का कारोबार किया जाता है, जिस पर पुलिस ने दबिश दी और स्टोर में से 19 किलो क्षमता के 25 कामर्शियल स्टोर पकड़े।
इसके इलावा पुलिस को छानबीन में 14 खाली कामर्शियल, निजी कंपनी के 67, 1, 4 खाली सिलेंडर और एक इलेक्ट्रिक कांटा भी बरामद किया। पुलिस ने स्टोर के बाहर एक गाड़ी भी खड़ी देखी जिसके चालक बप्पी रोम से भी पुछताछ की गई लेकिन दोनो आरोपी गैस सिलिंडर रखने के सबंध में कोई दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नही कर सके। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने गैस सिलेंंडरों की कालाबाजारी के खिलाफ विशेष तलाशी अभियान शुरू किया हैं जिसके तहत मंगलवार को बद्दी में एक स्टोर से 111 अवैध गैस सिलिंडर बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि इन सिलेंंडरों के संबंध में आरोपी अभी तक कोई भी योग्य दस्तावेज पेश नही कर पाए है, इसी के मद्देनजर आईपीसी की धारा 336 व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 व 7 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।