बाघल टुडे (अर्की):- अर्की,दाड़लाघाट थाने के अंतर्गत चमाकड़ी के समीप बुधवार देर रात दो युवकों के पास से नशे की 50 गोलियां और 0.71 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने नशे की गोलियों और चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात को गश्त के दौरान दाड़लाघाट पुलिस को दाड़ला मोड़ के पास सूचना मिली कि चमाकड़ी पेट्रोल पंप पर एक ट्रक खड़ा है,इस ट्रक के अंदर दो व्यक्ति बैठे है जिनके पास से नशे की गोलियां व चिट्ठा बरामद हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए ट्रक के अंदर बैठे व्यक्तियों से तलाशी लेने पर उनके पास से 0.71 ग्राम चिट्टा व पांच दवाइयों के पत्ते (50 गोलियां) बरामद किए। पकड़े गए आरोपी की पहचान कमलेश कुमार सुपुत्र सेहज राम निवासी डमलाणा (हनुमान बड़ोग) व ललित कुमार सुपुत्र सुरजीत कुमार गांव डोबा जिला (बिलासपुर) के तौर पर हुई है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि दाड़लाघाट पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।