बाघल टुडे (अर्की):- पिछले 3 दिनों से अर्की उपमण्डल में बारिश का क्रम जारी है। सोमवार को अर्की उपमण्डल में लोक निर्माण विभाग की 77 सड़कें बन्द थी,जिनमें से विभाग द्वारा करीब डेढ़ दर्जन सड़को को खोल दिया गया है । वहीं अन्य सड़को को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पिछले दो दिन में लोक निर्माण विभाग अर्की को बारिश की वजह से करीब ढाई करोड़ रूपये के नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता ई0 रवि कपूर ने जानकारी देते हुए कहा कि विभाग की ओर से 15 जेसीबी की मदद से सड़क मार्गों को खोलने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जल्द से जल्द सभी सड़क मार्गो को गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।