बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल में पिछले 3 दिन हुई लगातार बारिश ने हर जगह अपना कहर बरपाया । जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इसको लेकर एसडीएम अर्की यादवेंद्र पाॅल ने कहा कि पिछले तीन दिनों से चल रही भारी बरसात के कारण अर्की विस क्षेत्र भी अछूता नहीं है । अर्की क्षेत्र के 77 सड़क मार्ग अवरूद्ध पड़े थे तथा उसमें से 40 सड़क मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया गया है वहीं अन्य पर कार्य जारी है । उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति लगभग पूरी कर दी गई है तथा विस क्षेत्र के जिन स्थानों में विद्युत आपूर्ति नहीं है, विद्युत विभाग के अनुसार उन्हें आज शाम तक कर दी जायेगी । पॉल ने कहा कि पानी की 11 योजनाएं इस बरसात के कारण प्रभावित हुई हैं,उन पर भी कार्य जारी है । इसके अलावा उपमंडल के बाडी नामक गांव के लोगों को रेस्क्यू कर जवाहर नवोदय विद्यालय शिफ्ट कर उनके खान-पान का पूरा इंतजाम कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस बारे में सीपीएस एवं विधायक संजय अवस्थी द्वारा पूरी निगरानी की जा रही है व उपमंडल प्रशासन के अलावा विभिन्न विभागों को दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं ।
यह भी पढ़े
अर्की में लोगों को आग से बचाव बारें किया गया जागरूक
- baghaltoday
- July 27, 2024
- 0