बाघल टुडे (ब्यूरो):- 2017 बैच के अधिकारी रमन ठाकुर ने बैजनाथ में बतौर तहसीलदार कार्यभार संभाल लिया है। बता दें कि रमन ठाकुर ने इससे पहले सोलन जिला के अर्की में लगभग साढ़े तीन वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान की है। अर्की में रमन ठाकुर का यह कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा । रमन ठाकुर ने बैजनाथ में अपना कार्यभार संभालने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि तहसील कार्यालय से लेकर पटवार सर्कल तक के कार्य को जल्द निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर अधिकारी का कार्यभार होने पर भी चाहेंगे कि मंदिर के रुके हुए विकास कार्य सुचारु हो। इसके साथ ही साथ के कार्यों को भी प्राथमिकता प्रदान की जाएगी ।
यह भी पढ़े
अर्की कॉलेज में आज स्वीप के तहत युवा मतदाताओं को किया गया जागरूक ।
- baghaltoday
- October 15, 2022
- 0
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार-सुरेश कश्यप ।
- baghaltoday
- October 10, 2022
- 0