बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- पुलिस थाना दाडलाघाट में घर से चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार देवेन्द्र कुमार पुत्र लाल चन्द गांव डीनण (भराड़ीघाट) ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह कुछ दिनों से अपने घर पर नहीं आ रहा था और इसकी पत्नी भी घर पर नहीं थी। जब यह शनिवार दोपहर बाद घर पहुंचे तो इन्होने देखा कि इसके पुरे घर में ताले टुटे हुए है और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। उन्होने कहा कि इनके न होने से घर पर चोरों ने चोरी को अंजाम दे दिया। चोरी की गए गहनों में सोने की अंगुठी,दो सोने के चाक,एक नाथ,पायल जोड़ी चोरी हुई है जिनकी लागत करीब ₹ 80000 है। जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है।