बाघल टुडे (ब्यूरो):- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के उद्देश्य से आपदा राहत कोष-2023 वेबसाइट लॉन्च की। उन्होंने कहा इस वेबसाइट के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्यूआर कोड और यूपीआई जैसी विभिन्न भुगतान विधियों का उपयोग करके कहीं से भी आपदा राहत कोष-2023 में अंशदान कर सकते हैं। लॉन्च के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रासदी की भयावहता को देखते हुए देश-विदेश से लोगों ने सहायता की इच्छा व्यक्त की है। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेस विभाग ने एक पारदर्शी वेब लिंक विकसित किया है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अंशदान कर सकता है और अपने मोबाइल डिवाइस पर रसीद प्राप्त कर सकता है।