अर्की-भराड़ीघाट सड़क मार्ग यातायात के लिए हुआ बहाल,भारी चट्टान गिरने के कारण था बन्द ।

बाघल टुडे (अर्की):- पिछले तीन दिनों से बंद पड़ा अर्की भराड़ीघाट सड़क मार्ग आज वाहनों के लिए खोल दिया गया ! ज्ञात रहे कि गत शनिवार सुबह सात बजे के लगभग एक भारी भरकम चटृटान बखालग के पास एक घर को रौंदते हुए सड़क पर आ गिरी थी जिससे यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था ! इस चट्टान ने एक अन्य मकान को भी भारी नुकसान पहुंचाया था । गनीमत ये रही थी कि घर खाली होने से जानी नुकसान होने से बच गया । लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार तीन दिनों से इस चटृान को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था, जिसमें उन्हें आज कामयाबी मिली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *