बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल की बखालग पंचायत की कालर गांव की भावना ने वर्ष 2023 में आयोजित AIIMS ग्रेड 2 की परीक्षा दी थी। उन्होने कड़ी मेहनत कर इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। भावना ने बताया की वर्ष 2021 में उनका विवाह गाँव कालर के चंद्रशेखर के साथ हुआ था । उनके पति ने उन्हें इस परीक्षा के लिये उत्साहित किया व पूरा सहयोग दिया, जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने यह परीक्षा उत्तीर्ण की । उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता व अपने सास ससुर को भी दिया जिन्होंने लगातार 2 वर्षों तक अपना सहयोग दिया ।
भावना ने यह परीक्षा बिना कोचिंग और विवाह के बाद भी अपने सपनों को साकार कर एक मिसाल पेश की है। कैरियर की बात करें तो भावना ने अपनी 12वीं B.L. स्कूल कुनिहार व Bsc. नर्सिंग, मुरारी लाल मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज, सोलन से की है ।