Monday, December 4, 2023

रावमापा सरयांज में अंडर-14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू,रमेश ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- शिक्षा विभाग ब्लॉक धुंंदन के छात्रों की अंडर-14 तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में शुरू हुआ।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की I इस मौके पर आयोजन समिति ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्यतिथि ने इस दौरान बच्चों द्वारा दी गई मार्च पास्ट की सलामी भी ली ।
कार्यक्रम के दौरान एडीपीईओ जिला सोलन महिंद्र ठाकुर व प्रतियोगिता प्रभारी दिलेर सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के 270 बच्चे भाग ले रहें है I प्रतियोगिता में कबड्डी,खो -खो,बैडमिंटन व वॉलीबाल खेलों में बच्चे अपना दमखम दिखाएंगे I प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी और प्रतियोगिता का समापन 8 अगस्त को स्थानीय विद्यायक एवं सीपीएस संजय अवस्थी द्वारा किया जाएगा I
मुख्यतिथि रमेश ठाकुर ने अपने सम्बोधन में खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों में भाग लेने से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है,वहीं अनुशासन भी देखने को मिलता है। इस मौके ओर उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी, एसएमसी प्रधान व समस्त कार्यकारिणी,महिला मंडल व युवक मंडल सरयांज के सदस्य, मेहर चंद,अजय त्यागी, पुष्पेंद्र शर्मा, किशोर शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे I

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -