बाघल टुडे (अर्की ):- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक समिति कार्यालय में प्रधान मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक की जानकारी देते हुए समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा ने बताया कि सदस्यों ने अर्की अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए संजय अवस्थी का आभार जताया व उम्मीद जाहिर की अब अस्पताल के बुनियादी ढांचे में भी सुधार होगा। बैठक में अर्की-मांझू रोड़ की दयनीय स्थिति को सुधारने की मांग लोक निर्माण विभाग से की गई। सदस्यों ने मांग उठाई कि इस रोड़ पर अर्की से पशु चिकित्सालय तक क्रैश बैरियर लगाए जाएं। बैठक में अर्की नए बस अड्डे के समीप एटीएम की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। वहीं मटोग (जघून) गांव की उस महिला की वित्तीय सहायता करने का भी निर्णय लिया गया जिसका मकान भारी बारिश के कारण ध्वस्त हुआ है। बैठक में सी० डी० बंसल, यशपाल शर्मा, ओ०पी०शर्मा, देवेंद्र पाल व रोहित शर्मा आदि सदस्यों ने भी भाग लिया।