बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज फेडरेशन खण्ड़ अर्की की मासिक बैठक सामुदायिक भवन अर्की के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग द्वारा की गई। जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि इस बैठक में जिला प्रधान जयानंद शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पेंशनर्ज को जिले में चल रही गतिविधियों की जानकारी भी प्रदान की। रोशन वर्मा ने बताया कि इस बैठक में 12 महिला पेंशनरों ने भी सदस्यता ग्रहण की व अपने पुनः निर्धारित पेंशन के फॉर्म भर कर सम्बंधित विभागों में दिए। बैठक के दौरान सभी पेंशनरों ने पूरे प्रदेश में भारी वर्षा से हुए नुकसान पर चिंता प्रकट की और भारी बरसात के चलते जिन लोगों की असमय मौत हुई उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख गया। बैठक के दौरान सभी पेंशनरों ने अपनी एक-एक दिन की पेंशन राज्य सहायता कोष में देने का निर्णय लिया। बैठक में सरकार से अनुरोध किया गया कि पेंशनरों के मेंडिकल बिलों के भुगतान हेतु एक बार खुला व फिक्स रखने का विकल्प दिया जाए। बैठक में सरकार से आग्रह किया गया कि बकाया मंहगाई भत्ते का भुगतान शीघ्र किया जाए। इस दौरान बैठक में लीलाशंकर शर्मा ,चन्दू राम ठाकुर ,दौलत राम वर्मा ,सन्त राम कंवल, शयम डोगरा ,हरीश गांधी ,धनीराम चौहान , लीला देवी ,नारदु देवी ,सत्या देवी ,कृष्णा गुप्ता ,अमरावती, सावित्री वर्मा ,कमला देवी कांता देवी ,सत्य वर्मा ,सोम देवी ,सीता देवी ,रामकू देवी,रत्न सिंह कंवर ,सूरत राम पाल्, कमला देवी ,सत्य वर्मा ,रमेश वर्मा ,नरदेव शर्मा ,बिंदु देवी,गोपाल गुप्ता ,प्रकाश गुप्ता ,मदन शर्मा ,गोपाल सिंह ,देवेंद्र गुप्ता , दौलत राम,परस राम,कामेश्वर गुप्ता ,आदि सदस्यों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
क्यों नहीं है श्वेता तिवारी के पास पैसे? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताई वजह…
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0