बाघल टुडे (अर्की)’- अर्की के देवरा पंचायत की महिला मंडल घागर की महिलाओं ने स्थानीय गांव में मण्डल की प्रधान निशा भार्गव की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया । इस मौके पर मण्डल की महिलाओं ने घाघर गांव के रास्ते के दोनों ओर उगी कंटीली झाड़ियों व अवांछित पौंधों को उखाड़ा। इसके साथ ही उन्होंने प्राकृतिक जल स्त्रोत की भी साफ सफाई की । महिला मण्डल घाघर की प्रधान निशा भार्गव ने कहा कि आजकल बरसात के मौसम में रास्तों से गुजरना मुश्किल हो गया है । जिसको देखते हुए सभी महिलाओं ने सफाई अभियान छेड़ा । उन्होने कहा कि उनका महिला मंडल समय समय पर सामाजिक व धार्मिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेता है । इस अवसर पर लता शर्मा,पूनम,पिंगला देवी,राधा,बाला,उर्मिला,नर्वदा,लीला व उमा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।