बाघल टुडे (अर्की) :- भारतीय राज्य पेंशनर्ज अर्की इकाई की बैठक प्रधान देवीरूप शर्मा की अध्यक्षता में अर्की में हुई । बैठक में केसी शर्मा सदस्य राज्य कार्यकारिणी विशेष रूप से उपस्थित हुए । सभी सदस्यों ने सरकार द्वारा जारी आदेश, जिसमें 65, 70 और 75 वर्ष पूर्ण करने पर क्रमश: 5,10 व 15 प्रतिशत पेंशन भत्ता देने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा का धन्यवाद किया व हिमाचल सरकार से मांग की कि जनवरी 2016 के उपरांत सेवानिवृत कर्मचारियों को संशोधित पेंशन शीघ्र-अतिशीघ्र प्रदान की जाए ।
इस अवसर पर रतिराम वर्मा महामंत्री, अमरनाथ सदस्य, यशपाल शर्मा सदस्य, कामेश्वर शर्मा सदस्य व सुशील गुप्ता सहसचिव मौजूद रहे ।