बाघल टुडे (अर्की):- अमेरिका में अपने शोध का लोहा मनवाकर अवार्ड पाने वाले डॉ सुरेंद्र कुमार पाल जो कि अर्की तहसील के एक छोटे से गावँ तनसेटा से सम्बंध रखते है। जिन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर फॉरेंसिक सर्विसेज निदेशालय में कार्यरत सहायक निदेशक डॉ. सुरेंद्र कुमार पाल को फोरेंसिक सलाहकार नियुक्त किया है। जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बेहतरीन अनुसंधान एवं शोध के चलते इन्हें कई अवार्ड मिल चुके हैं । पीजीआई चंडीगढ़ में इनके द्वारा मिर्गी रोग पर किये गये शोध के लिए इन्हें देश-विदेश में खूब सराहना मिली। फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में डॉ पाल ने कई आपराधिक मामलों को सुलझाया।फोरेंसिक विज्ञान में इनके शोध कार्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में छपे हैं। डॉ पाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी हाई स्कूल बलेरा तहसील अर्की से हासिल की। डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से स्नातक और पंजाब विश्वविद्यालय एवं पीजीआई चंडीगढ़ से पीएच.डी. की उपाधि हासिल की। डॉ पाल ने हिमाचल के हितों की हमेशा पैरवी की।पंजाब विवि में पहाड़ी भाषा को कैम्प्स में रिपोर्टर में जगह और मैगजीन के सम्पादक रहे। पहाड़ी भाषा को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान दिलाने में योगदान दिया।उनके अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, चीन, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड जैसे देशों में अपने शोध कार्य प्रदर्शित कर चुके हैं।
यह भी पढ़े
अर्की के दसेरन गांव की पल्लवी बनी अग्निवीर,क्षेत्र में खुशी की लहर ।
- baghaltoday
- February 24, 2023
- 0