बाघल टुडे (अर्की):- भाजपा अर्की मंडल द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंडलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में पंचायत सेवड़ा चंडी के ग्राम केन्द्र चंडी के बूथ संख्या 9,10 व 11 में घर-घर जाकर देशभक्ति की अलख जगाते हुए मिट्टी एकत्र कर मिट्टी को कलश में इक्कट्ठा किया गया। अर्की मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी पवन गौतम ने बताया कि अर्की भाजपा द्वारा यह कार्यक्रम हर बूथ में चलाया जाएगा ओर हर बूथ पर जाकर हर घर से मिट्टी एकत्रित की जाएगी। पवन गौतम ने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी को एक नमूने के तौर पर जुटाकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली ले जाया जाएगा। कार्यक्रम में अमृत वाटिका की स्थापना चंडी बूथ पर की गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश गौतम,महामंत्री रूप राम शर्मा,पुरषोत्तम ठाकुर,जिला भाजपा सचिव सोलन राकेश गौतम,मंडल उपाध्यक्ष नीम चंद ठाकुर,कार्यालय सचिव जगदीश्वर शुक्ला,प्रेस सचिव पवन गौतम,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा जयदेव शर्मा,धनी राम चौहान,चतर सिंह,मनसाराम ठाकुर,बालकराम रघुवंशी,उमादत शास्त्री,तुलसीराम शर्मा,अश्विनी ठाकुर,मदन ठाकुर,केशव ठाकु,नगीन चंद शर्मा,रामकिशन शर्मा,परसराम सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
अर्की से कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने 4822 मतों से रहे विजयी ।
- baghaltoday
- December 8, 2022
- 0