बाघल टुडे (अर्की):- राज्यस्तरीय सायर मेला अर्की में आयोजित बैडमिंटन के फाइनल मैच के सिंगल में मितुल ने नीरज को 2-1 से हराया ,जबकि डबल्स में मनोज व रवि ने मितुल व वैभव की जोड़ी को 2-0 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की ।
बाघल टुडे (अर्की):- मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिताएं युवाओं को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने में तथा नशे से दूर रखने में महत्वपूर्ण […]