अर्की में सन्नी ने अधिवक्ता का पैसों से भरा पर्स लौटा कर की ईमानदारी की मिसाल पेश ।

बाघल टुडे (अर्की):- ईमानदारी अभी भी जिंदा है यह वाक्य अर्की में मिसाल के तौर पर सामने आया है। वरुण ठाकुर जो की हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला में अधिवक्ता के तौर पर कार्य कर रहे हैं किसी केस के सिलसिले में अर्की न्यायालय में आए थे तथा उसके उपरांत अर्की के पुराने बस स्टैंड पर अपना कोट बदलते समय उनका पर्स कहीं गिर गया । इसकी भनक उन्हें काफी देर बाद लगी,जब वह वहां से चले गए तब पता लगा कि कहीं उनका पर्स गुम हो गया है । उन्होंने काफी ढूंढा ,लोगों से पूछताछ की परंतु कोई पता नहीं लगा । इस सिलसिले में उन्होंने पुलिस थाना अर्की में शिकायत दर्ज करवाई और शिमला की तरफ चले गए । उनके कुछ दूरी पर जाने के उपरांत ही उन्हें एक व्यक्ति जो की अर्की के हॉस्पिटल की दवाइयां की सरकारी दुकान में कार्य करता है का फोन आया कि आपकी कोई वस्तु तो गुम नहीं हुई है । उन्होंने छानबीन करने के उपरांत कहा कि यह मेरे पास मौजूद है और इसे आप ले जा सकते हैं। सन्नी जो की जिला मंडी के सिराज क्षेत्र से हैं और अरर्की में कार्यरत है ने ईमानदारी का परिचय दिया । इस पर्स में अधिवक्ता वरुण ठाकुर के बहुत ही महत्वपूर्ण कागज, दो एटीएम ,ड्राइविंग लाइसेंस एडवोकेट लाइसेंस तथा 15 हज़ार से ज्यादा की नगदी थी । वरुण ठाकुर ने सनी को इनाम के तौर पर कुछ राशि देते रहे परंतु उन्होंने लेने से इनकार कर दिया कहां की ईमानदारी ही हमारे संस्कार में है और ईश्वर सबका भला करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *