बाघल टुडे (अर्की):- एसपी विरेंद्र कालिया को एसपी लोकायुक्त शिमला लगाया गया है। प्रदेश सरकार ने शनिवार देर शाम को 13 एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जिसमें एचपीएस अधिकारी अरविन्द चौधरी को एसपी पीटीसी डरोह लगाया है।
इसके आलावा एएसपी बबिता राणा को पीएचक्यू लीव रिजर्व से बदलकर एएसपी सेकेंड आईआरबी स्कोह, बृजेश सूद को एसपी लोकायुक्त से बदलकर एएसपी सिक्स आईआरबीएन धौला कुंआ, धर्मचंद एएसपी विजिलेंस ऊना को बदलकर एएसपी फिफ्थ आईआरबीएन बिलासपुर, नियुक्ति का इंतजार कर रहे अनिल दत्त को डीएसपी सिक्स आईआरबीएन धौला कुंआ, कुलविंद्र सिंह को डीएसपी विजिलेंस ऊना लगया है। वहीं राम प्रसाद जस्वाल को डीएसपी पीटीसी डरोह, हरिश कुमार को डीएसपी फोर्थ आईआरबीएन जंगल बेरी, योगेश दत्त को डीएसपी फोर्थ आईआरबीएन जंगल बेरी,राज कुमार को डीएसपी लीव रिजर्व बिलासपुर, संजीव गौतम को डीएसपी सरकाघाट और रंजन कुमार को डीएसपी सलूणी लगाया गया है।
प्रदेश सरकार ने बदले 13 HPS अधिकारी,तबादला आदेश जारी।
