बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंज्याट में आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर एक जागरूकता रैली निकाली गई । जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस मौके पर पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता भी करवाई गई । जिसमें पेंटिंग में जूनियर स्तर पर आठवीं कक्षा के सौम्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सीनियर स्तर पर नवीं कक्षा के गीतांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर आठवीं कक्षा की तेजस्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सीनियर स्तर में नवीं कक्षा की भूमिका ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर विद्यार्थियों के मध्य एक क्विज प्रतियोगिता भी करवाई गई व साथ में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को इस उपलक्ष्य पर पर्यावरण की सुरक्षा करने के उपायों के बारे में अवगत कराया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि सभी विद्यार्थी प्रतिवर्ष पांच पेड़ लगाकर प्रकृति को हरा भरा रखने में सहयोग करेंगे । इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।