अर्की में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक,इस मौके पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को किया गया याद ।

बाघल टुडे (अर्की):- ब्लाक कांग्रेस कमेटी अर्की की मासिक बैठक ब्लाक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में अर्की लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में संपन्न हुई । बैठक में ब्लाक कांग्रेस अर्की के विभिन्न क्षेत्रों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन फूल अर्पित किए । सतीश कश्यप ने महात्मा गांधी के भारत की आजादी के लिए बहुमूल्य योगदान को याद किया तथा लाल बहादुर शास्त्री का देश के प्रति व किसानों और जवानों के लिए किए कार्यों को याद किया। सतीश कश्यप ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा सीपीएस संजय अवस्थी का अर्की आयुर्वेद पंचकर्मा 10 बिस्तरों के अस्पताल तथा अर्की विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने एवं एक जनवरी 2024 से दाडलाघाट अस्पताल को क्रियाशील करने की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया । इस मौके पर कमलेश शर्मा,सुरेन्द्र ठाकुर,सीमा शर्मा,अनुज गुप्ता,विनोद कंवर,विमला ठाकुर,राजेंद्र ठाकुर, रोशन ठाकुर,वनिता,शशिकांत,विद्यासागर, सुमित,नरेश,देवकली गौतम सहित अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *