रावमापा घडयाच में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे मे किया गया जागरूक,DSP संदीप शर्मा रहे मुख्यतिथि ।

बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घडयाच में प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि डीएसपी संदीप शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में प्रतिदिन सड़कों में हो रही दुर्घटनाओं और किस प्रकार हम इन दुर्घटनाओं से बचाव कर सकते है के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है और हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए । वहीं गाडी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए व किसी भी प्रकार का नशा करके हमें वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हमें मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होने सड़क में चलने के नियमों और सड़क पर लगे विभिन्न संकेतों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा सभी बच्चों से निवेदन किया कि वे इस जानकारी को अपने घरों में परिवार जनों के सदस्यों से साझा करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने मुख्य अतिथि को अपनी,स्टाफ व बच्चों की तरफ से आभार जताया। इस के साथ निंबंध लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नवी से बारहवीं कक्षा तक के 65 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा,शीला देवी,सुनीता देवी,राजो देवी,कमल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *