बाघल टुडे (अर्की) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए एक विशेष गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में सुमन प्रजापति ने बतौर गेस्ट फैकल्टी अपने अनुभव और ज्ञान को साझा किया।
प्रजापति ने विद्यार्थियों को उनकी इच्छाओं, सपनों, और जुनून को पहचानने और उन्हें साकार करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने व्यक्तित्व को निखारने और जीवन मूल्यों को हासिल करने के लिए जुनूनी दृष्टिकोण अपनाने की बात कही। आत्मसम्मान और सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, प्रजापति ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए आवश्यक टिप्स भी प्रदान किए। प्रधानाचार्य मनील कुमार ने इस व्याख्यान को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और कहा कि इससे उन्हें अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में मदद मिली है। इस अवसर पर स्कूल कोऑर्डिनेटर संजय कुमार, ट्रेनर विपुल महाजन, और अंकिता शर्मा भी उपस्थित रहे।