बाघल टुडे (अर्की):- नैनो बिक्री अभियान के तहत प्रचार वैन के माध्यम से रविवार को पंचायत घर डुमैहर में किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 45 किसानों ने भाग लिया। डुमैहर की सहकारी सभा की सहभागिता से किसानों को विश्व प्रथम निर्मित नैनो यूरिया तरल के बारे में उप क्षेत्र प्रबंधक हरजीत सिंह व नरेन्द्र ठाकुर फील्ड डेंमोसटेटर द्वारा जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें मुख्य रूप से इन सभाओं से जुड़े किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी, नैनो यूरिया व इफको के अन्य उत्पादों जैसे जल विलेय-घुलनशील उर्वरक, सागरिका,जैविक उर्वरकों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी । वहीं किसानों को नैनो यूरिया तरल व नैनो डीएपी तरल की उचित मात्रा एवम् इसके प्रयोग के समय सावधानियां के बारे में भी जानकारी दी गई| उन्होंने नैनो यूरिया को पारम्परिक यूरिया की तुलना में एक बेहतर विकल्प बताते हुए उन्हें पारम्परिक यूरिया के निर्माण पर बहुमूल्य सब्सिडी खर्च में लगने वाले बहुमूल्य मुद्रा के बारे में भी अवगत करवाया गया । कार्यक्रम में किसानों को निशुल्क जैव उर्वरकों की बोतलें एवं इफको वितरित किया गया ।कार्यक्रम में प्रदर्शनी लगाने हेतु दो प्रगतिशील किसानों को नैनों डीएपी भी दी गई। कार्यक्रम में बीडीसी प्रताप सिंह,समिति अध्यक्ष अनिल,समिति सचिव देवेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।