बाघल टुडे (ब्यूरो):-चौपाल के बहालधार गांव में दो परिवारों ने एक मिशाल कायम की है। यहां दो भाइयों ने अपने बच्चे को एक दूसरे को देकर परिवार को पूरा किया है।
आशीष शर्मा और रवि शर्मा दोनो भाईयो ने यह मिसाल कायम की। आशीष शर्मा के 2 बेटियां है,जबकि रवि शर्मा के 2 बेटे। रवि ने अपना छोटा बेटा अपने बड़े भाई आशीष को और आशीष ने अपने छोटी बेटी अपने छोटे भाई रवि को दी। यह सब कार्य इन्होंने पुर्तय विधिवत पूजन से किया।