बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल के शालाघाट स्थित अर्जुन खेल मैदान में पिछले एक महीने से चल रही शान-ए-अर्की स्वर्गीय धर्मपाल ठाकुर मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। महीना भर चली इस प्रतियोगिता में अर्की उपमंडल की 53 टीमों ने अपना खेल प्रदर्शन दिखाया। आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुल दो मैच खेले गए। पहला मैच तीसरे व चौथे स्थान के लिए शिव शक्ति गाहर और फ्रेंड्स इलेवन अर्की के मध्य खेला गया जिसमें फ्रेंड्स इलेवन अर्की ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खनलग और सिटी इलेवन अर्की के मध्य खेला गया। जिसमें खनलग टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित12 ओवरों में 91 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिटी इलेवन कुनिहार की टीम ने लक्ष्य को 11.4 ओवर में हासिल कर लिया। सिटी इलेवन कुनिहार ने यह मैच नौ विकेट से जीतकर प्रतियोगिता अपने नाम की। कुनिहार की तरह से मुनीश ने सर्वाधिक 51रन बनाए। फाइनल मुकाबले में आज के मुख्यातिथि मांगू गांव के समाजसेवी मेहरसिंह वर्मा रहे। उन्होंने विजेता टीमो को अच्छा खेल प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के खेल आयोजन समय-२पर होते रहने चाहिए ताकि युवाओं की खेल प्रतिभा में निखार आ सके। उन्होंने अपने सम्बोधन में उन्होनें पूर्व विधायक स्वर्गीय धर्मपाल ठाकुर की स्मृति में करवाई गई इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये उनके सुपुत्र सजंय ठाकुर और उनकी समस्त आयोजक मंडली की पीठ भी थपथपाई और कहा कि स्वर्गीय धर्मपाल ठाकुर को अर्की विधानसभा क्षेत्र में लोग आज भी विकास के मसीहा के रूप में याद करते है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजकों को अपनी तरफ से 11000रुपये की राशि भी भेंट की। कार्यक्रम के अंत मे मुख्यातिथि ने सर्वप्रथम तीसरे स्थान पर रही फ्रेंड्स इलेवन अर्की की टीम को 7100रुपये व ट्रॉफी और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम शिव शक्ति गाहर को 4100 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की। उसके उपरांत विजेता टीम सिटी इलेवन कुनिहार को 31000रुपये व ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम खनलग को 21000 रुपये व टॉफी प्रदान की। आयोजकों द्वारा पूरी प्रतियोगिता में अच्छा बॉलिंग प्रदर्शन करने के लिए खनलग टीम के कप्तान प्रवीण चौहान को बेस्ट बॉलर चुना और उन्हें 1100 व ट्रॉफी प्रदान की गई वहीं बेस्ट बैट्समैन का ईनाम शिव शक्ति गाहर के बल्लेबाज वीरेंद्र कंवर को प्रदान किया गया। उन्हें भी आयोजकों द्वारा1100 व ट्रॉफी प्रदान की गई। मैंन ऑफ द् सीरीज के लिए सिटी इलेवन कुनिहार के बल्लेबाज शुभम को 3100रुपये व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस दौरान इस समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा,अर्की बॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम, चम्यावल पंचायत के पूर्व प्रधान परमिंद्र ठाकुर, किशन वर्मा ,सजंय ठाकुर,रमन कंवर,राहुल गौतम,शेखर गुप्ता,भास्करानंद ठाकुर,सुमित शर्मा, प्रवीण ठाकुर,पुष्पेन्द्र ठाकुर,नागेंद्र भाटिया सहित बहुत से गणमान्य उपस्थित रहे।