कांग्रेस ने झूठी गारंटियों के जरिए लोगों के साथ किया छलावा-सांसद सुरेश कश्यप।

बाघल टुडे (अर्की):- प्रदेश की कांग्रेस सरकार के एक वर्ष का जश्न, झूठ की गारंटी है। सरकार द्वारा लोगों को झूठ बोलकर 10 गारंटियां देने की घोषणा की गयी,लेकिन आज तक एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई। यह बात शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने रविवार को ग्राम पंचयात सेवड़ा चंडी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान कही । उन्होने कहा कि आज तक कांग्रेस सरकार ने कोई गारंटी पूरी नहीं की और प्रदेश को 10 वर्ष पीछे धकेलने का काम किया है। सुरेश कश्यप ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने देश के लोगों से जो भी वायदे किए वो सभी पुरे किए है। उन्होंने कहा की धारा 370 हो चाहे राम मन्दिर निर्माण का संकल्प भाजपा ने पूरा किया। कोरोना के दौरान 80 करोड़ लोगों को सस्ते दामों पर अनाज दिया जो 2028 तक दिया जाएगा। कश्यप ने कहा की देश में 10 करोड़ लोगों को उज्वला योजना का लाभ दिया गया। 10 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान योजना के माध्यम से पांच लाख तक का स्वास्थ्य लाभ दिया गया। सुरेश कश्यप ने कहा की भाजपा द्वारा लोगों की सेवा करने के लिए सत्ता के साथ संकल्प लिये जाते है जिन्हें पूरा करने की गारंटी भी दी जाती है और उन्हें पूरा भी किया जाता है। उन्होंने कहा की देश आजादी के 100 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने तक मोदी सरकार द्वारा विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया गया है,जिसे पूरा करने के लिए लोगों का आशीर्वाद बहुत ही जरूरी है। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओं की भी विकास रथ के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रतन सिंह पाल,पूर्व विधायक गोविन्द शर्मा, कमल गौतम,ज़िला परिषद सदस्य आशा परिहार,जगदीश्वर शुक्ला, प्रेम,नीम चंद,मदन,सागर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *