सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह,सीपीएस संजय अवस्थी रहे मुख्यतिथि ।

बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह में मुख्य संसदीय सचिव सीपीएस संजय अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके इलावा कार्यक्रम में शिक्षा समिति के प्रांत अधिकारी दिला राम चौहान मुख्य वक्ता रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का आगाज़ विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने विद्यार्थियों और विद्यालय प्रबंधन को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज से ही विकसित समाज का निर्माण सम्भव है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का सामंजस्य संस्कार के साथ होता है तभी बच्चें आदर्श नागरिक बनते है।उन्होंने कहा कि इस दिशा में अभिभावकों तथा अध्यापकों को अपना कर्तव्य निभाना होगा। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य गीता राम ठाकुर ने विद्यालय की गतिविधियों को लेकर वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। सीपीएस संजय अवस्थी ने विद्यालय के शैक्षणिक उत्कृष्ठ प्रदर्शन,विभिन्न ज़िला व जा़ेनल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया। उन्होंने ज़िला स्तरीय साइंस फेर में भाग लेेने वाले कार्तिक सेन,नेहा राठौर,हर्षित बरवाल व खेलकूद प्रतियोगिता में सुहानी,पलक, तृषा,हृदयानशी,दीक्षति,आयुषव राष्ट्रीय स्तर में कंचन को सम्मानित किया। उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रुपये तथा स्कूल प्रबंधन समिति के लिए 21,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष अर्की कांग्रेस सतीश कश्यप,पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्षा सोमा कौंडल,एसीएफ के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी,जगदीश ठाकुर,वेदप्रकाश शुक्ला,पूर्व उपप्रधान लेखराज चंदेल,जय चंद चंदेल,अरुण शुक्ला,कमलकांत चंदेल,कुलदीप चंदेल,तिलक गौतम,रोशन ठाकुर,विद्या सागर ठाकुर,जय सिंह ठाकुर,मेहर चन्द ठाकुर,सीडी बंसल,बलदेव चौहान,ऋषि राज गांध,एसएमसी अध्यक्ष पदम चंदेल,हरीश,जिला अध्यक्ष मस्त राम शर्मा,बाबू राम,कृष्ण चंद ठाकुर,रत्न चंद चंदेल,बाबू राम शर्मा,एडीकेएम के पूर्व प्रधान बालक राम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *