बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना अर्की में हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज शर्मा पुत्र अभी राम निवासी वार्ड न. 1 बनेडी अर्की तह.ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह वार्ड नम्बर दो में दुकान करता है। शिकायत कर्ता के अनुसार जब वह बुधवार शाम दुकान बन्द करके अर्की से घर जा रहा था तो इसके पिता ने इसे फोन पर कहा कि वह अस्पताल के मेने गेट के पास रुके है तथा उन्हें भी उसके साथ चलना है । इसने वहां से अपनी मोटर साईकल पर अपने पिता को बिठाया तथा घर की ओर चल पडे । जब यह लिंक रोड लुटरु महादेव की ओर मेन रोड पंहुचा तो सडक के किनारे एक स्विफ्ट कार खडी थी । जब यह उक्त कार के पास पंहुचा तो चालक ने अपनी कार एक दम पीछे की और फिर आगे कर इसकी मोटर साईकल को हिट किया जिससे वह अपने पिता व मोटर साईकल सहित सड़क में गिर गया । कार चालक ने अपनी गाड़ी फिर दोबारा से पीछे की व इसकी मोटर साईकिल के टायर में हिट की साथ ही इनके उपर चढ़ाने की कोशिश की । इसके तुरंत बाद वह अपनी गाड़ी नीचे की तरफ भगा कर ले गया। शिकायतकर्ता का कहना था कि यह गाड़ी का नम्बर नहीं पढ़ पाया । डीएसपी सन्दीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े
दाड़लाघाट के पंचवटी के समीप ट्रक व कार की हुई टक्कर,कार का हुआ नुक्सान
- baghaltoday
- November 14, 2024
- 0
अर्की में 12 वर्षीय बालक की गोली लगने से हुई मौत ।
- baghaltoday
- January 24, 2024
- 0