बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की में अर्की स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीएमओ अर्की के तत्वाधान में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्यथिति महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ0 सुनीता शर्मा रही। इस दौरान महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स के बारे में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। तृतीय वर्ष में शिक्षा प्राप्त करने वाली किरण व रोहिणी ने भाव पूर्ण वक्तव्य प्रस्तुत किया।इस मौके पर परामर्शदाता विजय शांडिल ने उपस्थित छात्राओं को एड्स के फैलने की जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित माँ से बच्चे को,संक्रमित खून चढाने से,संक्रमित सुई व सिरिंज से,खुलेआम टेटू बनवाने से,असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से यह बीमारी फैलती है। इसके पश्चात उन्होंने इसके लक्षण व बचाव के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इस अवसर पर विभाग के सीनियर लैब तकनिशियन मनीष कुमार द्वारा एचआईवी, हैपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी की जांच के लिए लगभग 80 छात्राओं के सेम्पल लिए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से हेमंत गुप्ता व भूषण वर्मा भी उपस्थित रहे।