बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय महाविद्यालय अर्की के विज्ञान संकाय तथा कला संकाय के विद्यार्थियों ने डॉ हेमराज सूर्य तथा प्रोफेसर हेमलता के मार्गदर्शन में ज्वालाजी, कांगड़ा,ब्रजेश्वरी मंदिर,नगरकोट किला, गोपालपुर चिड़ियाघर , सौरव वन विहार,बगला मुखी माता मंदिर,पालमपुर के चाय बागानों तथा गोविंद सागर झील सहित अन्य पर्यटन तथा ऐतिहासिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण किया । इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएट प्रोफेसर एवं मिडिया प्रभारी डॉक्टर राजन तनवर ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण राजकीय महाविद्यालय अर्की के जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ हेमराज सूर्य तथा इतिहास विभाग की प्रोफेसर हेमलता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय के विज्ञान तथा कला संकायों के 79 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि जिन ऐतिहासिक तथा पर्यटन स्थलों को हमने पुस्तकों में पढ़ा था उन स्थलों पर जाकर हमें जो जानकारी मिली वह अति महत्वपूर्ण थी। हिमाचल प्रदेश वास्तव में पर्यटन एवं धार्मिक पर्यटन के लिए संसार भर में जाना जाता है। विद्यार्थियों ने कहा कि इन पर्यटन स्थलों पर जाने से हमें जो ऐतिहासिक जानकारी उपलब्ध हुई इसका लाभ हम प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने में ले सकते हैं। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण के संबंध में कहा कि विद्यार्थी ऐसे भ्रमणों से बहुत कुछ सीखते हैं तथा ऐसे भ्रमण उनमें आत्मविश्वास जागृत करते हैं। वे अपने घर तथा गांव के बाहर की जानकारी हासिल करके अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने दोनों प्राध्यापक को डॉक्टर हेमराज सूर्य तथा प्रोफेसर हेमलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे भ्रमण का अवसर प्रदान करके छात्र हित में बेहतर कार्य किया है।
यह भी पढ़े
भविष्य में सफलता के लिए ‘ज्ञान’ अर्जित करें छात्र – संजय अवस्थी ।
- baghaltoday
- December 28, 2023
- 0