बाघल टुडे (अर्की):-उपमंडल की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के गांव रिहाल बटेड़ के रहने वाले देवेंद्र राठौर के निधन पर अर्की भाजपा ने गहरा दुःख जताया है ! स्वर्गीय देवेंद्र अर्की मंडल के पूर्व महामंत्री तथा पूर्व बीडीसी सदस्य थे ! 49 वर्षीय देवेंद्र आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन थे ! उनके पिता कृष्ण चंद वर्मा जोगेेंद्रा को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं ! स्वर्गीय देवेंद्र समाज सेवा में भी आगे रहते थे ! सोलन भाजपा के जिलाध्यक्ष रतन सिंह पाल,पूर्व विधायक गोविंद शर्मा,अर्की मंडल भाजपा के अध्य़क्ष राकेश ठाकुर,महामंत्री यशपाल कश्यप,जिप सदस्य आशा परिहार,पूर्व मंडलाध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय सहित अर्की भाजपा के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शोक जताते हुए परममिता परमात्मा से शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है !
यह भी पढ़े
- baghaltoday
- July 21, 2024
- 0
24 नवंबर को कुनिहार में भारतीय पूर्व सैनिक लीग सोलन इकाई के होंगे चुनाव
- baghaltoday
- November 21, 2024
- 0